Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लोहारू में छात्रा की आत्महत्या मामले में सीबीआई या सिटिंग जज की निगरानी में हो जांच : भूपेंद्र हुड्डा

कहा-किसानों से बातचीत का रास्ता खोले सरकार, मांगें मानकर डल्लेवाल का अनशन कराए खत्म

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहतक में सोमवार को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा डी पार्क स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए। -निस
Advertisement

रोहतक, 6 जनवरी (निस)

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि लोहारू में छात्रा द्वारा आत्महत्या के मामले में सीबीआई या सिटिंग जज की निगरानी में जांच होनी चाहिए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार कानून व्यवस्था से लेकर विकास तक हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। रोजगार देने में भी ये सरकार फिसड्डी साबित हुई है और प्रदेश में लाखों सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश पर कर्ज का बोझ बढ़ाने के अलावा कोई काम नहीं किया। दस साल के कार्यकाल में बीजेपी ने हरियाणा में एक भी यूनिट बिजली उत्पादन नहीं बढ़ाया, ना ही एक भी इंच मेट्रो या रेलवे लाइन को आगे बढ़ाया और ना ही कोई बड़ी परियोजना, संस्थान या उद्योग स्थापित किया। बावजूद इसके सरकार कर्ज पर कर्ज ले रही है।

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सोमवार को डी पार्क स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। किसान आंदोलन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार आंदोलन को लेकर पूरी तरह अलोकतांत्रिक रवैया अपनाए हुए है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत बहुत नाजुक बनी हुई है। इसलिए सरकार को तुरंत उनकी मांगों का समाधान कर अनशन खत्म करवाना चाहिए। उनका हम जीवन सभी के लिए अनमोल है, क्योंकि वो निजी स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि किसानों की उचित मांगों के लिए अनशन कर रहे हैं।

पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि किसानों की मांग पूरी तरह जायज और कई साल पुरानी है। खुद बीजेपी ने एमएसपी का वादा करके किसान आंदोलन को खत्म करवाया था। किसान सरकार को वही वादा याद दिला रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि सरकार किसानों से वार्ता करे और आंदोलन का समाधान निकाले, लेकिन ऐसा करने की बजाय हरियाणा सरकार एमएसपी को लेकर लगातार झूठ बोल रही है।

सरकार द्वारा दावा किया जा रहा है कि हरियाणा में 24 फसलों पर एमएसपी दी जा रही है, जबकि ना तो हरियाणा में 24 फैसलें होती है और ना ही एमएसपी देने का काम राज्य सरकार का होता है। यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। इसलिए किसान दिल्ली जाकर केंद्र सरकार से बातचीत करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें गैर-प्रजातांत्रिक तरीके से पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर रोका गया है।

एसवाईएल के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि हरियाणा को सरकार को कोर्ट में अवमानना का मुकदमा दायर करना चाहिए। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट हरियाणा के हक में फैसला सुना चुकी है। इसे अमलीजामा पहनाने का काम केंद्र और प्रदेश सरकार का है। आज प्रदेश और केंद्र दोनों जगह बीजेपी की सरकार है, लेकिन आज तक प्रदेश सरकार ने ऑल पार्टी मीटिंग में हुए फैसले के मुताबिक प्रधानमंत्री से मिलने तक का समय नहीं मांगा और ना ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना का मुकदमा दायर किया। दिल्ली चुनाव पर हुड्डा ने कहा कि दिल्ली की सत्ता में बैठी बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों एक ही जैसी हैं, उनके पास बताने लायक कोई उपलब्धि नही है। इस अवसर पर पूर्व विधायक संत कुमार व चक्रवर्ती शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

पूर्व सीएम का सोशल मीडिया अकाउंट हैक

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का सोशल मीडिया पर एक्स अकाउंट हैक हो गया है। हैकर ने अकाउंट पर लगी पूर्व सीएम हुड्डा का नाम व प्रोफाइल फोटो हटा दी है। साथ ही पूर्व सीएम हुड्डा द्वारा की गई पोस्टों को भी एकाउंट से हटा दिया। एक्सपर्ट की टीम पूर्व सीएम के सोशल मीडिया पर एकाउंट को रिकवर करने में जुटी है। सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने पर पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि देश में बहुत से ऑनलाइन फ्राड चल रहे हैं। सोशल मीडिया पर अकाउंट हैक होना बड़ी बात नहीं है, कुछ भी संभव है।

Advertisement
×