विजय शर्मा/हप्र
करनाल, 26 अप्रैल
हूडा सेक्टर-7 व 8 को एक सप्ताह के लिए सील करने के आदेश दिए गए हैं। यहां 2 में से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिल रहा है। डीसी निशांत कुमार यादव ने करनाल के सेक्टर 7 व सेक्टर 8 के फेज 2 में आए दिन कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने के लिए 26 अप्रैल रात 12 बजे से एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं जा सकेगा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर स्केनिंग की जाएगी और सैंपल लिए जाएंगे। जांच के दौरान जो लोग पॉजिटिव मिलेंगे उन्हें घर में ही आइसालेट किया जाएगा।
डीसी ने बताया कि जिला में ऑक्सीजन के 423 में से 395 बेड भरहे हुए हैं और अभी भी 27 खाली हैं। यहां ऑक्सीजन की कमी नहीं है। रूड़की प्लांट से रोजाना 1500 लीटर से भी अधिक ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है।
धारा 144 लागू
डीसी निशांत कुमार यादव ने जिले में बढ़ते कोविड के खतरे को देखते हुए कोविड महामारी से बचाव और सुरक्षा के दृष्टिïजिले में धारा 144 लगा दी है। इसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर 4 या 4 से अधिक व्यक्ति एक स्थान पर इकट्ठा नहीं हो सकते। जिलाधीश निशांत कुमार यादव ने कोविड-19 से बेहतर ढंग से निपटने के लिए अधिकारियों व निर्वाचित प्रतिनिधियों के बेहतर सुझाव के लिए जिला स्तर पर जिला सलाहकार समिति का गठन किया है। इस कमेटी में सांसद करनाल, जिले के सभी विधायक, उपायुक्त, एसपी, नगरनिगम आयुक्त, मेयर, एडीसी, निदेशक केसीजीएमसी, सिविल सर्जन, जिला राजस्व अधिकारी व डीआईपीआरओ को शामिल किया गया है।
40 प्रतिशत मरीज बाहर के
डीसी ने बताया कि जिले में करनाल से बाहर दिल्ली के करीब 40 प्रतिशत मरीज करनाल के अस्पतालों में दाखिल हैं। उन्होंने मरीजों के साथ आए अटेंडेंट से कहा कि वे अपना टैस्ट जरूर करवाएं ताकि वह कोरोना को आगे न फैलाएं।