दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 6 जून
हरियाणा सरकार ने ‘महामारी अलर्ट – सुरक्षित हरियाणा’ के तहत राज्य में लॉकडाउन एक और सप्ताह बढ़ा दिया है। कई तरह की छूट के साथ अब 14 जून को सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन रहेगा। दुकानों के खोलने का टाइम बढ़ा दिया है। साथ ही, शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्टोरेंट्स, क्लब हाउस, बार व गोल्फ कोर्स आदि को भी सरकार ने खोल दिया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आने के बाद यह निर्णय लिया गया है।
रविवार को हरियाणा स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी द्वारा लॉकडाउन बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही, सभी जिलों के डीसी को निर्देश दिए हैं ताकि वे अपने हिसाब से छूट और पाबंदियों को लेकर निर्णय कर सकें। राज्य में 3 जून से ही लॉकडाउन चल रहा है। इसे हर सप्ताह बढ़ाया जा रहा है। पिछले सप्ताह सरकार ने दुकानों की टाइमिंग बदलते हुए सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक दुकानों को खोलने की परमिशन दी थी।
अब सरकार ने दुकानों का टाइम बढ़ाकर शाम को 6 बजे तक कर दिया है। हालांकि दुकानों को खोला ऑड-ईवन फार्मूले पर ही जाएगा। इसी तरह से शॉपिंग मॉल्स को अब सुबह 10 बजे से रात को 8 बजे तक खोलने की छूट रहेगी। रेस्टोरेंट्स, बार, होटल को भी सरकार ने खोल दिया है। ये भी सुबह 10 बजे से रात को 8 बजे तक खुल सकेंगे। शुरुआत में कुल क्षमता के 50 प्रतिशत ही लोगों की एंट्री को मंजूरी मिलेगी। इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। राज्य सरकार ने धार्मिक स्थलों को भी आम लोगों के लिए ओपन कर दिया है। धार्मिक स्थलों पर एक समय में 21 से अधिक लोग नहीं जा सकेंगे। ऐसे सभी स्थलों को सेनेटाइज करना होगा और दो गज की दूरी के नियमों का पालन करना होगा। कार्पोरेट दफ्तरों को भी पचास प्रतिशत स्टाफ के साथ दोबारा से खोलने की छूट सरकार ने दी है। शादी-विवाह के समारोहों और संस्कार में अब 11 की बजाय 21 लोग जुट सकेंगे। विवाह में बारात निकालने की इजाजत अभी भी नहीं होगी। राजनीतिक, सामाजिक या धार्मिक बैठकों में 50 लोगों के इकट्ठा होने की छूट रहेगी। इससे अधिक के लिए डीसी से परमिशन लेनी होगी। इसी तरह से सभी क्लब हाउस, रेस्टोरेंट्स, बार, गोल्फ कोर्स आदि को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खोलने की इजाजत सरकार ने दे दी है। डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि जिलों के डीसी लॉकडाउन को लेकर अपने स्तर पर स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए निर्णय ले सकेंगे।
दूसरी लहर पड़ी धीमी, सावधानी और सतर्कता जरूरी : विज
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर की गति धीमी अवश्य हुई है, लेकिन अभी सावधानी और सतर्कता रखना बेहद आवश्यक है। स्वास्थ्य मंत्री ने रविवार को जारी बयान में प्रदेश वासियों से आह्वान किया कि कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी सख्ती से पालन करना है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को पूरी तरह से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा अस्पतालों में व्यापक प्रबंध किए गए हैं, जिससे प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन, वैंटीलेटर और बैड की भी कोई कमी नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष भी सभी लोगों के सामूहिक प्रयासों से कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका गया था।
किसान नहीं लगवा रहे वैक्सीन : विज ने कहा है कि प्रदेश सरकार के प्रयासों के बावजूद आंदोलनरत किसान न तो कोरोना टेस्टिंग करवा रहे हैं और न ही टीकाकरण अभियान में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों से टेस्ट कराने को कहा गया लेकिन उनसे कोई सकारात्मक सहयोग नहीं मिला।
60 लाख से अधिक को लगा टीका
केंद्र की ओर से कोरोना वैक्सीन के टीके डिमांड के हिसाब से नहीं मिल रहे हैं। प्रदेश में 60 लाख 18 हजार 309 लोगों को कोरोना वैक्सीन के इंजेक्शन लग चुके हैं। रविवार को 21 हजार 122 लोगों को वैक्सीन की पहली और 1204 लोगों को दूसरी डोज दी गई। प्रदेश में मरीजों की घटती संख्या के साथ टेस्टिंग भी कम हो गई है। रविवार को 36 हजार 742 लोगों के कोरोना सैम्पल लिए गए।
24घंटे में 654 नए मरीज, 48 मौतें
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना के 654 नये पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं इस अवधि में 48 लोगों की मौत हुई है। गुरुग्राम में 55, फरीदाबाद में 43, सोनीपत में 19, हिसार में 64, अम्बाला में 42, करनाल में 54, पानीपत में 7, रोहतक में 17, रेवाड़ी में 26, पंचकूला व कुरुक्षेत्र में 20-20, यमुनानगर में 63, सिरसा में 45, महेंद्रगढ़ में 18, भिवानी में 15, झज्जर में 14, पलवल में 7, फतेहाबाद में 59, कैथल में 32, जींद में 30, नूंह में 1 तथा चरखी दादरी में 3 नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इस अवधि में रेवाड़ी में 6, हिसार व भिवानी में 5-5, गुरुग्राम, यमुनानगर व सिरसा में 4-4, अम्बाला, पानीपत, कुरुक्षेत्र व झज्जर में 3-3, फतेहाबाद व जींद में 2-2 तथा नूंह, कैथल, पलवल व महेंद्रगढ़ में 1-1 व्यक्ति की जान गई है। प्रदेश में महामारी की वजह से अभी तक करीब 8800 लोगों की जान जा चुकी है।