घरौंडा, 25 जून (निस)
अपनी जमीनों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर कुछ लोगों ने यूको बैंक से लाखों रुपये का लोन लेने का मामला प्रकाश में आया है। बैंक अधिकारीयों के बार बार कहने के बावजूद लोन न चुकाने पर जांच के बाद असलियत का पता चला। बैंक प्रबंधन ने करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ धोखा धड़ी करने की शिकायत पुलिस में दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। बैंक प्रबंधन की और से पुलिस को दी शिकायत में बताया गया है कि आरोपित इंदर सिंह बाली नगर, जीटी रोड, घरौंडा, मुकेश निवासी ग्राम बल्ला, राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बल्ला, रामपाल निवासी ग्राम जानी, सतीश निवासी ग्राम रायपुर जाटान, तहसील घरौंडा व विजय निवासी ग्राम बल्ला ने अलग-अलग समय में बैंक में आए और अचल संपत्ति की जमानत पर सुरक्षित ऋण के लिए आवेदन किया। और सभी अभियुक्तों ने अपने दस्तावेज प्रस्तुत किए। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उनकी संपत्ति हरियाणा राज्य के किसी भी हिस्से में या भारत में कहीं भी किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थानों से किसी भी प्रकार की देनदारी से मुक्त है। पुलिस ने बैंक प्रबंधन की शिकायत पर सभी अभियुक्तों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।