कुरुक्षेत्र, 1 मई (हप्र)
जिला में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का संकट होने के कारण शनिवार को एलएनजेपी अस्पताल का वैक्सीनेशन सेंटर बंद रहा। जिला के स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल में बनाए गए सेंटर के गेट पर नोटिस चस्पा दिया गया कि दो मई तक कोविड-19 बचाव टीकाकरण कैंप स्थगित रहेगा। इस कारण अस्पताल में वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। अभी तक वैक्सीन जिला मुख्यालय पर नहीं आई है। अधिक टीकाकरण होने से वैक्सीन कम पड़ रही है। जिला चिकित्सालय समेत सभी सीएचसी, पीएचसी और स्वास्थ्य सेवा केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा है। रविवार को सर्व समाज कल्याण सेवा समिति ने भी दर्राखेड़ा में टीकाकरण कैंप लगाना था। समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर सैनी ने बताया कि वैक्सीन नही होने के कारण कैंप स्थगित कर दिया है। वैक्सीन की नोडल अधिकारी डा. अनुपमा सैनी ने बताया कि रविवार तक वैक्सीन आने की उम्मीद है।