बल्लभगढ़, 17 अगस्त (निस)
चंदावली स्थित सरकारी स्कूल में मिड डे मील के तौर पर पहुंचाए गए दलिये में बुधवार को छिपकली मिलने का मामला सामने आया है। सुबह करीब 9 बजे स्कूल में मिड डे मील पहुंचाया गया था। मिड डे मील की जांच के दौरान इंचार्ज और शिक्षकों ने खाने के बर्तन में छिपकली देखी।
इसके बाद तुरंत मामले की सूचना शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी गई। साथ ही स्कूल की तरफ से बाकी स्कूल मुखियाओं को भी इस बारे में सूचित किया गया। इसके बाद खाना वापस लौटा दिया गया और बच्चों को नहीं बांटा गया। ये सूचना मिलने के बाद जिले के कुछ दूसरे स्कूलों ने भी बच्चों को खाना नहीं बांटा। जबकि कई स्कूलों ने खाना बंटा है। चंदावली स्कूल में छठी से आठवी कक्षा के करीब 80 बच्चों के लिए खाना आता है। सुबह संस्था की ओर से स्कूलों में मिड डे मील की सप्लाई की जाती है और करीब 11 बजे तक खाना बांटा जाता है। खंड शिक्षा अधिकारी बल्लभगढ़ का कहना है कि स्कूल से शिकायत मिलने के बाद टीम से सेक्टर-7 में जाकर पूरे किचन का दौरा किया है। हालांकि खामी कहीं नहीं मिली है। संस्था को सुझाव दिया है कि जहां मिड डे मील रखा जाता है वहां ऊपर जाली लगाकर कवर किया जाए। सप्ताह भर में ये काम कर लिया जाएगा। खामी कहां हुई है टीम इसका पता लगाने में जुटी है।