पानीपत, 3 दिसंबर (निस)
पानीपत में सनौली रोड पर बबैल नाके के पास स्थित शराब ठेके के सेल्समैन गांव जलालपुर निवासी सोनू को बाइक सवार दो बदमाशों ने बृहस्पतिवार देर शाम को सेक्टर 29 में डंडा मारकर बाइक सहित सड़क पर गिरा दिया। आरोप है कि दोनों बदमाशों ने सोनू की नीचे गिरते ही लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी और उसके पास से 40 हजार रुपये लूटकर बाइक पर सवार होकर फरार हो गये। सोनू जीटी रोड स्थित बीबीएमबी वाले ठेके से शराब की बिक्री के 40 हजार रुपये लेकर आया था। सेक्टर 29 थाना पुलिस ने सोनू की शिकायत पर मोंटी व उसके साथी पर लूट का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।