भिवानी, 9 मई (हप्र)
जिला के सिविल अस्पताल में प्रधानमंत्री रिलीफ फण्ड से लिक्विड आॅक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। इसकी रूपरेखा लगभग तैयार की जा चुकी है। जल्द ही प्लांट की सौगात मिलने से जिला आॅक्सीजन आपूर्ति में आत्मनिर्भर बन सकेगा।
यह बात जिला के कोविड आपदा प्रबंधन के समन्वयक नितिन यादव ने जिला स्तरीय अधिकारियों की विडियो कॉन्फ्रेंसिंग को सम्बोधित करते हुए कही। वे जिला में कोविड महामारी से निपटने हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला को जल्द 30 के करीब आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर मिल जाएंगे जिससे हमारा आॅक्सीजन लोड काफी कम हो जायेगा। उन्होंने कहा कि नर्सिंग कॉलेज में पढऩे वाले छात्रों के साथ साथ विज्ञान संकाय से जुड़े विद्यार्थियों को भी कोविड महामारी से जुड़े अभियान से जोड़ना होगा ताकि हम अधिक से अधिक आबादी तक अपनी पहुंच बना सके और उन्हें सेवाएं दे सके।
उन्होंने कहा कि जो बड़े अस्पताल सभी संसाधनो से सुसज्जित है उन्हें कोविड अस्पताल के रूप में विकसित करें। इसके लिए अप्रूवल कमेटी सारी आवश्यक कार्यवाही पूरी करने में ऐसे अस्पतालों की मदद करे। उन्होंने एसई पब्लिक हेल्थ को निजी अस्पतालों के साथ नोडल अधिकारी लगाने के भी निर्देश दिए। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के चेयरमैन राहुल नरवाल ने कहा कि प्रशासन होम आइसोलेटेड मरीजो को जरूरत पडऩे पर आॅक्सीजन की आपूर्ति तुरन्त करवा रहा है। इसके लिए 50 आॅक्सीजन सिलेंडर रेडक्रॉस संस्था के पास रखवा दिए हैं।