कैथल (हप्र) :
लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 32182 के मिस्टर गवर्नर लायन विरेन्द्र मेहता ने आज अपने कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर हवन यज्ञ करवाया गया। विरेन्द्र मेहता और क्लब के अन्य सदस्यों ने हवन में आहूति डाली। मत्रोच्चारण के बीच उद्घाटन कार्य संपन्न हुआ। विरेन्द्र मेहता ने कहा कि वे अपने ऑफिस से हर लायन सदस्य को कमिटमेंट टू एक्सीलेंस स्लोगन को सार्थक करते हुए हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास करेेंगे। इस अवसर पर उप जनपदपाल-1 भारत भूषण दूआ, उप जनपदपाल-2 विनीत गोयल, डीसीएस जय भगवान गोयल व आलोक शर्मा, चेयरमैन रणबीर राणा, रीजन चेयरमैन डा. विजय कुमार आर्य और अविनाश चुघ, जोन चेयरमैन सुभाष धनौरी, हरचरण छाबड़ा, जयदेव धीमान, अजय दूआ एडवोकेट, हरीश मदान, तुशांत मक्कड़, अमन मिगलानी, प्रेम छाबड़ा एडवोकेट, मुनीष मेहता भी उपस्थित थे।