ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 24 अक्तूबर
हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन व पूंडरी विधायक रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि 36 बिरादरी व प्रत्येक कार्यकर्ता मेरी सच्ची ताकत है, जिन्होंने मुझे हलके की सेवा करने के लिए विधानसभा में भेजा। प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर व बराबर का मान सम्मान देकर समूचे हलके का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से करोड़ों रुपए की योजनाओं परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने का कार्य किया जा रहा है। सभी के सांझे सहयोग से क्षेत्र को हरियाणा के नंबर वन हल्के में शुमार करेंगे। चेयरमैन रणधीर सिंह गोलन पूंडरी में आयोजित विजय एकता रैली व नागरिक अभिनन्दन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच हीरा सिंह रसीना से करवाई। गोलन ने विजय एकता रैली में अपने दो साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि पूंडरी क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री से गांव मुनारेहड़ी में आईटीआई तथा पाई गांव में सरकारी कालेज खोलने की मांग रखी जाएगी और विश्वास है कि मुख्यमंत्री सहर्ष इन मांगों को पूरा करेंगे।
गोलन की रैली में पहुंचे 2 आजाद विधायक
विजय एकता रैली में नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर व बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद, चेयरमैन रणधीर गोलन की पत्नी अनिता गोलन, पूर्व सरपंच बलवीर सिंह व जगदीश पाई, तिलक, डा. बंसल, प्रवीन प्रजात संगरोली, अनन्त राम साकरा ने भी संबोधित किया। हलके के लोग अलग-अलग जनसमूहों में ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते हुए विजय एकता रैली में पहुंचे। इस अवसर पर अमित गोलन, अजमेर गोलन, संतोष खुराना, अनिल आर्य, अजीत बकशी, जसवीर साकरा, देवेन्द्र मुनाहेड़ी, नसीब सिंह कारसा, सुभाष गौड़, सेवा सिंह खारा,जयपाल सैनी, संजीव गामड़ी, रविन्द्र कुमार, बलवीर पाई, जगदीश पाई सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।