जगाधरी (निस) :
अनाज मंडी में गेहूं के उठान का कार्य तेज हो गया है। बृहस्पतिवार को दर्जनों वाहन गेहूं की लिफ्टिंग में लगे रहे, जिससे मंडी की फड़े अब खुली सी लगने लगी हैं। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को जगाधरी की अनाज मंडी में 13 हजार क्विंटल गेहूं की आवक हुई। मार्केट कमेटी के सचिव ऋषिराज यादव ने बताया कि वेयरहाउसिंग एजेंसी द्वारा गेहूं की खरीद की गई। उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते में आवक कम होनी शुरू हो जाएगी। सचिव ने बताया कि उनकी मंडी से 72 प्रतिशत गेहूं का उठान हो गया है।