असन्ध (निस) :
असंध पानीपत स्टेट हाईवे पर सालवन गांव के पास एक गाड़ी ने पीछे से बुग्गी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बुग्गी सवार सालवन वासी दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों राहगीरों के द्वारा असंध के सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक व्यक्ति को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे युवक को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सालवन वासी कंवरभान (36) व सुखबीर (47) सुबह बुग्गी लेकर खेत में आ रहे थे। वह जैसे ही असंध की ओर नहर से आगे निकले तो पीछे से आ रही एक तेज रफ़्तार गाड़ी ने बुग्गी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बुग्गी भी टूट गई और दोनों व्यक्ति गिरने के बाद गाड़ी की चपेट में आने से घायल हो गए। सालवन चौकी प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना मिली थी, जिसमें कंवर भान की मौत हो गई है वहीं, सुखबीर का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।