गन्नौर, 25 अप्रैल (निस)
बाय गांव में एक युवक ने दवाई के धोखे में जहरीली वस्तु का सेवन कर जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना के बाद जीटी रोड चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और खानपुर मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामले में 174 की कार्रवाई की है। जानकारी देते हुए जांच अधिकारी हवलदार राजपाल ने बताया कि गांव रामनगर निवासी 22 वर्षीय रोहित काफी समय से बाय गांव में अपने मामा के घर पर रहता था। रोहित बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में नौकरी करता था। शनिवार को उसकी तबीयत अचानक खराब हुई तो उसने दवाई के धोखे में जहरीली दवा का सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबियत बिगड़ने लगी। इस पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे खानपुर मेडिकल कालेज रैफर कर दिया जहां रोहित की इलाज के दौरान मौत हो गई।