अम्बाला (निस) :
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पंचायत चुनाव जिला प्रभारी मांगेराम पंजैल ने राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल बराड़ा के प्रांगण में पौधरोपण किया। इसके पश्चात मांगेराम पंजैल ने कहा कि पौधों का हमारे जीवन में अहम महत्व है। पौधे हमें स्वच्छ वायु प्रदान करते हैं जिसके बिना हमारा जीवन असंभव है इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य राजवीर सिंह, दिनेश राणा, कुशागर शर्मा, मुकेश कुमार, सुरेश कुमार, विकास, डा. कुलदीप सिंह, डा. योगेश बराड़ा, पार्षद पवन गुप्ता बराड़ा, पार्षद संदीप अरोड़ा मोंटी, जिला सह मीडिया प्रभारी प्रवेश मेंहदीरत्ता, साहा मंडल महामंत्री प्रवीण शर्मा, प्रवीन पुंडीर, मुकेश गुप्ता, संजीव कुमार, रजत मलिक, रमेश मित्तल सहित कई लोग उपस्थित रहे।