Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आचार्य विशुद्ध सागर के प्रवचनों से जीवन को मिलती है नयी दिशा : सुरेंद्र पंवार

सोनीपत, 27 दिसंबर (हप्र) विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि आचार्य विशुद्ध महाराज के प्रवचनों से जीवन को नयी दिशा प्रदान मिलती है। आचार्य के पावन आशीर्वाद से जीवन में पहाड़ बनकर खड़ी मुसीबतें भी हल हो जाती हैं। विधायक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत में आयोजित कार्यक्रम में आचार्य विशुद्ध सागर को नमन करते विधायक सुरेंद्र पंवार।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 27 दिसंबर (हप्र)

विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि आचार्य विशुद्ध महाराज के प्रवचनों से जीवन को नयी दिशा प्रदान मिलती है। आचार्य के पावन आशीर्वाद से जीवन में पहाड़ बनकर खड़ी मुसीबतें भी हल हो जाती हैं। विधायक ने आचार्य के सामने नतमस्तक होकर सभी शहरवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। बुधवार को श्री बड़ा दिगंबर जैन मंदिर शहर, सोनीपत सकल दिगंबर जैन समाज सोनीपत के प्रांगण में आचार्य विशुद्ध सागर के मंगल प्रवेश पर आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की उमड़ पड़े। दौरान उन्होंने जैन मुनि का हार्दिक अभिनंदन व उनके चरणों में नमन किया।विधायक पंवार ने कहा कि आज सोनीपत के लिए बड़ा ही सौभाग्य का दिन है कि परम पूज्य विशुद्ध सागर महाराज के कदम सोनीपत की पावन भूमि पर रखे गए हैं। यह पल हमेशा अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि आचार्य के वचन कई बार सुनने का मुझे सौभाग्य मिला है।

Advertisement

आचार्य ने अपने प्रवचनों में हमेशा ही मनुष्य को ईमानदारी, सरल स्वभाव व अपने आचरण को ठीक रखने का संदेश दिया है। भगवान महावीर के समक्ष दर्शन साधना करके असीम शांति की अनुभूति होती है। इस दौरान हेमंत भूषण जैन, अवनीश जैन, राजेश दहिया, विवेक, प्रवीन, रमेश, जयसिंह, मनीष समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Advertisement
×