मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शुद्ध संकल्पों से ही जीवन बनता है ऊंचा : अनंत राम

बरवाला (निस) ब्रह्माकुमारी आश्रम माऊंटआबू की मुख्य प्रशासिका रही दादी प्रकाशमणि के 16वें स्मृति दिवस पर ब्रह्माकुमारी आश्रम बरवाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बीके धर्मराज व जनता अस्पताल बरवाला के डॉक्टर अनंत...
बरवाला में ब्रह्माकुमारी आश्रम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते डॉक्टर अनंत राम। -निस
Advertisement

बरवाला (निस)

ब्रह्माकुमारी आश्रम माऊंटआबू की मुख्य प्रशासिका रही दादी प्रकाशमणि के 16वें स्मृति दिवस पर ब्रह्माकुमारी आश्रम बरवाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बीके धर्मराज व जनता अस्पताल बरवाला के डॉक्टर अनंत राम बरवाला मौजूद रहे। वार्ड नंबर 9 की पार्षद सोनिया सुशील आनंद भी इस दौरान विशेष रूप से मौजूद रही। डा. अनंत राम बरवाला ने इस दौरान दादी प्रकाशमणि को अपनी पुष्पांजलि देते हुए कहा कि सभी को अपने संकल्प शुद्ध रखने चाहिए। शुद्ध संकल्पों से ही जीवन ऊंचा बनता है। ब्रह्माकुमारी आश्रम की संचालिका बीके इंदिरा ने इस दौरान अपने आशीर्वचन दिए। इस दौरान सभी ने दादी प्रकाशमणि को पुष्पांजलि दी तथा ब्रह्म भोज में भाग लिया। मंच संचालन बीके पूनम व संगीता ने किया। इस दौरान बीके ओमप्रकाश मनचंदा, निहाल सिंह, पवन कुमार, सुनीता, वीना तथा दया आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments