नारनौंद , 21 फरवरी (निस)
भारतीय नौजवान सभा के अध्यक्ष बब्लू मिर्चपुर पिछले तीन महीनों से लगातार अपनी टीम के साथ टीकरी बॉर्डर पर आंदोलन को मजबूत करने पर लगे हुए है। अब 5100 किसान खून से राष्ट्रपति को पत्र लिखकर तीनों कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग करेंगे। बब्लू मिर्चपुर ने बताया कि वो पहले दिन से किसानों के साथ तीनों नये कृषि कानूनों के खिलाफ संघर्ष कर रहे है। भाईचारे के साथ मिलकर हरियाणा में किसान आंदोलन को लेकर एक मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कानून रद्द होने के बाद ही उनकी घर वापसी होगी। अब किसान को 70 साल की गुलामी से आजादी चाहिए सत्ता में चाहे कोई भी सरकार आये सबने हमारा शोषण किया है अब किसान जाग चुका है।