ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

20 की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भाग लेगी वामपंथी पार्टियां : दरियाव सिंह

शहीद भगत सिंह स्मारक भवन में सीपीआई व सीपीएम के नेताओं की मीटिंग
पानीपत के भगत सिंह स्मारक भवन में बैठक करते सीपीआई व सीपीएम के नेता। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 9 मई (हप्र) 

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं कर्मचारी फेडरेशनों के आह्वान पर 20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में सीपीआई और सीपीएम की संयुक्त बैठक शुक्रवार को शहीद भगत सिंह स्मारक भवन, असंध रोड पानीपत में हुई। बैठक की अध्यक्षता सीपीआई के राज्य सचिव कामरेड दरियाव सिंह कश्यप ने की और संचालन कामरेड सुनील दत्त ने किया। बैठक में सीपीएम के जिला सचिव डॉ. सुरेंद्र मलिक, सीपीआई के जिला सचिव पवन सैनी, जिला कमेटी सदस्य राजपाल व एसए खान मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा से संबंधित भारतीय मजदूर संघ को छोड़कर सभी राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन, कर्मचारी फेडरेशन, संयुक्त किसान मोर्चा, खेत मजदूर, अखिल भारतीय किसान सभा और सभी किसान मजदूर एवं कर्मचारी संगठन 20 मई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होगे। दरियाव सिंह ने कहा कि वामपंथी पार्टियां भी इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन करती हैं। आरोप लगाया कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र व राज्य सरकार द्वारा देश की जनता पर अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाली गलत नीतियां लागू करके बड़े पूंजीपतियों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। पानीपत जिला में 10 मई से लेकर 17 मई तक शहर की औद्योगिक बस्तियों और गांव के अंदर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news