कैथल, 17 सितंबर (हप्र)
विधायक रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि हलके के सभी साझे कार्यों को विशेष प्रयास करके पूरा किया जाता है। किसी भी काम को करने के लिए सरकार के पास धन की कमी नहीं है। गांवों में भी सीवरेज सिस्टम शुरू करके गंदे पानी की निकासी की जा रही है। हलका के सभी गांवों की सड़कोंं को सुदृढ एवं चौड़ा किया जा रहा है। इसके अलावा सामुदायिक केंद्र, बिजली आपूर्ति, स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा आदि सभी मूल भूत सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। विधायक रणधीर सिंह गोलन गांव धेरडू गांव में 2 करोड़ 12 लाख की राशि से बनने वाले कम्युनिटी सेंटर का शिलान्यास करने उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कम्युनिटी सेंटर के बनने से ग्रामीणों के साझे कार्यों को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से हलका की मांगों को प्राथमिकता से पूरा किया जाता है।
प्रदेश में मैरिट के आधार पर रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों के चलते शिक्षा के क्षेत्र में हलका व प्रदेश के छात्र नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। पोर्टल के माध्यम से सभी किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, गरीब जनता के कार्य बिना किसी भेदभाव के किए जा रहे हैं।
ग्रामीणों द्वारा रखी मांगों को किया जाएगा पूरा
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर चल रही है। हलके के लोगों ने भी मुझे सेवा का मौका दिया है। हलका के विकास के लिए सभी कार्यों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से पूरा करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा। हलका के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करवाने में हर प्रकार की मदद की जाएगी। गांव के विकास से संबंधित मांगों के साथ-साथ ग्रामीणों की अन्य मांगों को भी पूरा किया जाएगा। उन्होंने मौके पर ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांगों को प्राथमिकता से पूरा करने का आश्वासन भी दिया।