चरखी दादरी, 3 मार्च (निस)
जिला कंज्यूमर कोर्ट को लघु सचिवालय से बाहर बाजार में शिफ्ट करने के विरोध में वकीलों ने हड़ताल करते हुए रोष जताया। इस दौरान वकीलों ने कंज्यूमर कोर्ट को वापिस लघु सचिवालय में शिफ्ट करने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया और अल्टीमेटम दिया कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं तो धरना अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा।
बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा कुछ रोज पहले कंज्यूमर कोर्ट को लघु सचिवालय से बाजार में शिफ्ट कर दिया। जिसके चलते वकीलों के साथ-साथ आमजन को भी काफी परेशानियां हो रही हैं। इसी कड़ी में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र मेहड़ा की अध्यक्षता में मीटिंग करते हुए डीसी कार्यालय के समक्ष रोष प्रदर्शन किया। वकीलों ने वर्क सस्पेंड करते हुए प्रशासन के खिलाफ रोष जताया और नारेबाजी की। बाद में डीसी कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया। यहां वकीलों ने स्पष्ट किया कि जब तक कंज्यूमर कोर्ट वापस लघु सचिवालय में शिफ्ट नहीं होता, धरना अनिश्चितकालीन चलेगा। इस अवसर पर संजीव तक्षक, सुदीप सांगवान, वीरेंद्र डुुडी, सचिन कुमार, अनिल फौगाट इत्यादि उपस्थित थे।