महेंद्रगढ़, 11 जनवरी (निस)
महेन्द्रगढ़ में जिला मुख्यालय स्थापित कराने की मांग को लेकर वकीलों का चल रहा अनिश्चितकालीन आंदोलन सोमवार को 50 वें दिन भी जारी रहा। वकील मंगलवार को महेन्द्रगढ़ क्षेत्र की मुख्य सड़कों पर जाम लगायेंगे। महेन्द्रगढ़ बार एसोसिएशन के प्रधान अजीत यादव ने कहा कि महेन्द्रगढ़ मंगलवार को पूरी तरह से बंद रहेगा। बंद की तैयारी को लेकर वकीलों ने सोमवार को शहर में मार्चपास्ट किया तथा नागरिकों को जिला मुख्यालय की मांग को लेकर जागरूक भी किया। पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बार एसोसिएशन से अपने सड़क जाम कार्यक्रम को स्थगित करने की अपील की थी जिसे एसोसिएशन ने नहीं माना और मंगलवार को चक्का जाम कार्यक्रम को लेकर वकील पूरी तैयारी में हैं।