चंडीगढ़, 11 सितंबर (ट्रिन्यू)
आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ़ सुशील गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। खट्टर सरकार में अपराध चरम सीमा पर है। लगातार हमारे रक्षकों पर हमले हो रहे हैं। पानीपत के थाना सेक्टर-13-17 में तैनात सोनीपत के खानपुर निवासी एएसआई रिषि की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उनके शव को नहर के पास फेंक दिया गया।
सोमवार को चंडीगढ़ से जारी बयान में गुप्ता ने कहा कि खट्टर सरकार मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे। उन्होंने सीएम खट्टर से कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने और दिल्ली व पंजाब सरकार की तर्ज पर एएसआई रिषि के परिवार को एक करोड़ की सम्मान राशि व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।