चंडीगढ़, 11 अप्रैल (ट्रिन्यू)
इनेलो प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने मानेसर में ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को 140 एकड़ जमीन आवंटित करने का विरोध करते हुए इसमें घोटाला करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि फ्लिपकार्ट को जमीन देने के मामले की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाई जानी चाहिए। वे बाबा साहेब डॉ़ भीमराम अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके पर इनेलो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती, राष्ट्रीय संगठन सचिव श्याम सिंह राणा और पूर्व सीपीएस राजकुमार वाल्मीकि मौजूद रहे।