लक्षिता, हैविश ने कराटे में जीता गोल्ड
मुस्तफाबाद, 10 मई (निस) यूनाइटेड कराटे एसोसिएशन द्वारा न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल बिलासपुर में इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप करवाई गई, जिसमें गांव फरीदपुर के लक्षिता व हैविश ने भाग लिया। लक्षिता 11 से 12 व हैविश 6 से 7 कैटेगरी...
Advertisement
मुस्तफाबाद, 10 मई (निस)
यूनाइटेड कराटे एसोसिएशन द्वारा न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल बिलासपुर में इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप करवाई गई, जिसमें गांव फरीदपुर के लक्षिता व हैविश ने भाग लिया। लक्षिता 11 से 12 व हैविश 6 से 7 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर सरस्वती नगर ब्लॉक का नाम रोशन किया। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने बच्चों को सम्मानित किया।
Advertisement
Advertisement