चरखी दादरी, 24 अगस्त (निस)
गांव गोपी ने बुधवार देर रात लाडावास डिस्ट्रीब्यूटरी टूटने से खेतों में पानी भर गया। इससे फसलों में नुकसान की आशंका है। वहीं नहर के साथ लगते किसान के खेत में नेट हाउस, खजूर का बाग व सोलर सिस्टम भी चपेट में आया है जिससे किसान को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। किसानों के मकानों पर भी दरार आ गई। सूचना मिलने पर रात को ही सिंचाई विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पानी बंद करवा दिया। सुबह सिंचाई विभाग के एसडीओ की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची और नहर को पाटने का कार्य शुरू करवाया गया। किसानों ने प्रशासन से नहर टूटने से हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की है।
ओवरफ्लो नहर टूटने के कारण आसपास के खेतों में कपास, बाजरा, ग्वार के खेतों में पानी भर गया। ग्रामीणों ने नहर टूटने की सूचना सिंचाई विभाग को दी जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
नहर के अंदर जेसीबी से मिट्टी डालकर पानी को बंद किया। किसान मनोहरलाल स्वामी, सुभाष श्योराण, बलवान सिंह मील, प्रदीप कुमार, धूप सिंह, रमेश दलाल, संदीप कुमार ने बताया कि नहर टूटने से किसानों को काफी नुकसान हुआ हैं।
पेड़ की जड़ के साथ रिसाव से टूटी नहर : एसडीओ
सिंचाई विभाग के एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि नहरें काफी पुरानी होने व पेड़ की जड़ के साथ रिसाव होने के कारण नहर टूटी है जिसको पाटने का कार्य जल्द पूरा करवा दिया जाएगा।