Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भिवानी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, लोग परेशान : धीरज सिंह

भिवानी, 22 जुलाई (हप्र) युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज सिंह ने कहा है कि भिवानी की जनता सड़क, बिजली, पानी, सीवरेज व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाएं न मिलने से परेशान है। इसके चलते उन्हें बार-बार धरना-प्रदर्शन जैसे कदम भी उठाने...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भिवानी, 22 जुलाई (हप्र)

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज सिंह ने कहा है कि भिवानी की जनता सड़क, बिजली, पानी, सीवरेज व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाएं न मिलने से परेशान है। इसके चलते उन्हें बार-बार धरना-प्रदर्शन जैसे कदम भी उठाने पड़ रहे हैं लेकिन न तो प्रशासन और न ही सरकार का इस तरफ ध्यान है। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज सिंह सोमवार को स्थानीय वार्ड नंबर-31 की डीसी कॉलोनी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। धीरज सिंह इन दिनों हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत जनसंपर्क अभियान चलाए हुए हैं जिसके तहत वे विभिन्न स्थानों पर जाकर नागरिकों को भाजपा की आमजन विरोधी नीतियोंं व कांग्रेस के संकल्प पत्र की जानकारी दे रहे हैं। इस दौरान नागरिकों ने उन्हें शहर में मूलभूत सुविधाओं की कमी से अवगत करवाया जिसके बाद धीरज सिंह ने आश्वासन दिया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में आमजन की मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के तौर पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भिवानी में पिछले काफी समय से पेयजल व्यवस्था चरमराई हुई है। कई क्षेत्र ऐसे है, जहां पर कई-कई दिनों तक पानी नहीं आता तथा कभी-कभार आता है वो भी दूषित। उन्होंने कहा कि सीवरेज की सफाई न होने के कारण थोड़ी सी बरसात में ही शहर जलमग्न हो जाता है। इस अवसर पर रामफल फौजी, अनूप यादव, अमरेश तिवारी, महाबीर शर्मा, छाजूराम घनघस, पटवारी ठाकुर, मंदीप सुई, सुखबीर सांगवान सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×