गुरुग्राम, 7 सितंबर (हप्र)
सड़क हादसे में घायल मजदूर की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक को टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन का कोई सुराग नहीं लग पाया है। गांव बेरका निवासी बीर सिंह ने सोहना सदर थाना पुलिस को बताया कि उसका चचेरा भाई सुखपाल का दमदमा-सोहना मार्ग के दौला चौक के पास एक्सीडेंट हो गया था। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।