चंडीगढ़, 22 अगस्त (ट्रिन्यू)
श्रम मंत्री अनूप धानक की अध्यक्षता में मंगलवार को पंचकूला के पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। बैठक में बजट घोषणा, मुख्यमंत्री की घोषणाओं, हरियाणा श्रमिक दिवस की तैयारियों, विधानसभा सत्र, श्रमिक कल्याण बोर्ड संबंधित मामलों, कैंटीन की प्रगति रिपोर्ट, स्पेशल पंजीकरण एवं जागरूकता कैम्प सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। इस मौके पर विभाग के प्रधान सचिव अनुराग अग्रवाल, श्रम विभाग के आयुक्त मनीराम शर्मा भी उपस्थित थे।
राज्य मंत्री ने बताया कि 17 सितंबर को चौथे राज्य स्तरीय विश्वकर्मा दिवस को हरियाणा श्रमिक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने तैयारियों के निर्देश दिए। श्रम विभाग से जुड़े मुद्दों व इस कार्यक्रम को लेकर धानक 31 अगस्त को फिर बैठक लेंगे। श्रम दिवस कार्यक्रम को लेकर उन्होंने अधिकारियों की ड्यूटी लगाई। कार्यक्रम में समर्पण एवं लगन से काम करने वाले 22 पुरुष श्रमिकों को ‘श्रमवीर’ अवार्ड दिए जाएंगे। इतनी ही महिलाओं को भी ‘श्रम वीरांगना’ अवार्ड से नवाजा जाएगा।