अम्बाला शहर, 21 अप्रैल (हप्र)
जिला मुख्यालय पर कोविड टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट बनाने का धंधा करने के आरोप में गिरफ्तार डोगरा पैथ लैब के संचालक डॉ. वासु डोगरा को आज अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। मालूम हो कि बीती रात एक वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लैब पर छापा मारकर एएसएमओ डॉ. विजय वर्मा की शिकायत पर शहर सेक्टर 7 में स्थित लैब संचालक वासु डोगरा के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया था। स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम ने लैब से काफी रिकार्ड भी कब्जे में लिया था। एक वायरल वीडियों में ग्राहक बने व्यक्ति ने विदेश जाने की बात कहकर लैब संचालक से बात की थी कि उसे कोई दिक्कत नहीं आए इसलिए उसे रिपोर्ट नेगेटिव चाहिए। ग्राहक से बातचीत के बाद संचालक ने अपने कर्मचारी को हिदायत देकर कहा कि रिपोर्ट पाॅजिटिव नहीं आनी चाहिए। इसके बाद कर्मचारी ने ग्राहक को रसीद पर फ्लाइट कोड लिखवाने की हिदायत दी। मामला स्वास्थ्य मंत्री तक जा पहुंचा था। सिविल सर्जन ने डॉ. सुखप्रीत सिंह, डॉ. विजय वर्मा, डॉ. कौैशल, डॉ. कर्तव्य प्रताप की टीम बनाकर लैब की जांच करने को कहा। टीम ने लैब पर छापा मारकर काफी रिकार्ड कब्जे में लिया।
लैब सील : टीम ने लैब के उस हिस्से को सील कर दिया हैै जहां कोरोना का टेस्ट होता था। लैब के पास स्टाक रजिस्टर नहीं मिला। जानकारी मिली है कि इस लैब को 12 टेस्ट की अनुमति थी लेकिन यहां रोजाना करीब 30 टेस्ट किये जा रहे थे। अभी यह खुलासा नहीं हो सका कि लैब संचालक रिपोर्ट नेगेटिव तैयार करने के लिए कितने पैसे लेता था।