कुरुक्षेत्र, 13 नवंबर (हप्र)
आगामी 16 नवंबर को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का चुनाव होने जा रहा है। इस चुनाव में प्रधान पद के लिए दो उम्मीदवारों डा. विवेक गौड़ तथा डा. दलीप कुमार के मध्य होने जा रहा है। चुनाव में 343 शिक्षक अपने मत का प्रयोग करेंगे। दोनों उम्मीदवारों तथा उनके समर्थकों द्वारा घर-घर तथा प्रत्येक मतदाता के पास जाकर वोट मांगा जा रहा है। देखने में आया है कि इस बार के चुनाव में विश्वविद्यालय की स्वायत्तता को बचाये रखने पर चुनाव होने जा रहा है। चुनाव मैदान में खड़े शिक्षक संघ के पूर्व सचिव तथा प्रधान पद के उम्मीदवार विवेक गौड़ ने साफ तौर पर हरियाणा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता पर बार-बार हमले किए जा रहे हैं, लेकिन अब शिक्षक इन हमलों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। डा. गौड़ इसके अलावा विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण खराब करने के लिए बनाए जा रहे नियमों का विरोध करने का दावा करते हुए शिक्षकों के एरियर, पदोन्नति, विश्वविद्यालय को आर्थिक स्थिति से उभारने के लिए केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने, शिक्षकों की सेवा निवृत्ति की आयु 65 वर्ष करने, 5 दिवसीय सप्ताह करने, सेल्फ फाइनेंस स्कीम के तहत लगे शिक्षकों को बजटिड में कन्वर्ट करने, कैशलेस मेडिकल सुविधा देने इत्यादि मांगों पर संघर्ष करने के लिए जोर दे रहे हैं। इसी प्रकार डा. दलीप कुमार भी अपने समर्थकों के साथ वोट मांगते हुए विश्वविद्यालय की स्वायत्तता की बहाली के साथ-साथ अन्य कई मांगें व मुद्दे उठाते हुए वोट मांग रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सरकार विश्वविद्यालयों में भर्ती तथा स्थानांतरण इत्यादि के कई नये कानून बनाने जा रही है।