कुरुक्षेत्र, 6 नवंबर (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. नीता खन्ना के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय ने विभिन्न पीजी पाठ्यक्रमों व डिप्लोमा में ऑनलाइन दाखिले की तिथि को बढ़ाकर 16 नवंबर कर दिया है। लोकसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय ने बताया कि पीजी पाठ्यक्रमों एमए, एमएससी, एमकॉम व पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स सहित एमएड दो वर्षीय में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाकर 16 नवंबर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी अब विश्वविद्यालय की वेबसाइट से 16 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पहले कई पाठ्यक्रमों में दाखिले प्रवेश परीक्षा के आधार पर होते थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इन सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले इस सत्र में मेरिट के आधार पर होंगे।
इस तरह रहेगा दाखिले का शैड्यूल
लोकसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय ने बताया कि एमए, एमएससी, एमकॉम एवं एमएड आदि कोर्सों के लिए पहली मेरिट लिस्ट 23 नवंबर को प्रातः 10 बजे, यदि कोई सीट खाली बचती है तो दूसरी मेरिट लिस्ट 27 नवंबर को प्रातः 10 बजे तथा तीसरी मेरिट लिस्ट 8 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे बजे लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पीजी डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स के लिए प्रथम लिस्ट 14 दिसंबर को प्रातः 10 बजे तथा यदि कोई सीट खाली रहती है तो दूसरी लिस्ट 18 दिसंबर को प्रातः 10 बजे तथा सीट खाली रहने पर अंतिम लिस्ट 30 दिसंबर को प्रातः 10 बजे लगाई जाएगी।