कुरुक्षेत्र, 30 जनवरी (हप्र)
कुरुक्षेत्र में अलग-अलग स्वास्थ्य केन्द्रों पर आरटी पीसीआर और रेपिड एंटीजन के कुल 400 सैम्पल लिए गए हैं, जिनमें आरटी पीसीआर के 300 व रैपिड एंटीजन के 100 सैंपल शामिल हैं। रविवार को 103 व्यक्तियों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 208 मरीजों को रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया हैै।
जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र में अब तक कुरुक्षेत्र में अब कोविड पॉजिटिव 563 मरीज एक्टिव हैं। जिले में पॉजिटिव केसों की रिकवरी रेट 96.39 पर है और सैंपल पॉजिटिव रेट 3.93 पर है। अब तक कोरोना पॉजिटिव 370 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है और 488 मरीजों को होम आइसोलेशन तथा 75 मरीजों को अस्पताल में रखा गया है।
सिरसा में 101 नये संक्रमित मिले, 2 की मौत
सिरसा (निस) : जिला में रविवार को कोरोना संक्रमण के 101 नये मामले सामने आए हैं जबकि 84 मरीज स्वस्थ हुए है। जिला में दो मरीजों की कारोना से मौत हो गई। जिला में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 96.33 प्रतिशत है।
सीएमओ डॉ. मुनीष बंसल ने बताया कि जिला में रविवार को कोरोना संक्रमण के 101 मरीज मिले हैं। इनमें से सिरसा शहर से 40, डबवाली से 11, ऐलनाबाद से 4, कालांवाली से 3, ओढां से 4, नाथुसरी चोपटा से 12, माधोसिंघाना से 1, रानियां से 6, चौटाला से 14 व बडागुढ़ा से 6 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि जिला में दो मरीजों की कोरोना से मौत हो गई।
जिनमें डबवाली निवासी 32 वर्षीय महिला की अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में व गांव खुइया मलकाना निवासी 94 वर्षीय व्यक्ति की सिरसा के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जिला में 685 एक्टिव मरीज है।
कैथल में एक की मौत, 134 नये केस
कैथल (हप्र) : रविवार को कैथल में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 134 नए केस सामने आए हैं। मृतक 60 वर्षीय गांव कैलरम का रहने वाला था। आज 132 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों ने कोरोना को मात दी है। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 827 केस एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि कुल कोरोना संक्रमित व्यक्तियों में से 777 को होम आइसोलेशन में रखा गया है, 8 मरीजों का इलाज सिविल अस्पताल कैथल, 1 अल्केमिस्ट मोहाली में, 5 मरीज का इलाज शाह अस्पताल, पीजीआई चंडीगढ़ में 21 मरीजों, सिग्नस अस्पताल में 8, जीएमसी चंडीगढ़ में 1, करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में 6 मरीजों का इलाज चल रहा है। डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि जिले में पॉजिटिव रेट 3.4 प्रतिशत है तथा डेथ रेट 2.6 प्रतिशत है।
पानीपत में मिले 77 नये मामले
पानीपत (निस) : पानीपत में रविवार को कोरोना के 77 नये केस पॉजिटिव मिले हैं जबकि आज 139 मरीज रिकवर हुए हैं। सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादियान बताया कि रविवार को 176 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए। जबकि पानीपत जिला में अब 1043 केस एक्टिव अवस्था में हैं।