कुरुक्षेत्र, 11 अगस्त (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय गैर शिक्षक संघ द्वारा कुवि कुलपति के ओएसडी पवन रोहिल्ला की अध्यक्षता व कुंटिया प्रधान रामकुमार गुर्जर के नेतृत्व में कुवि परिसर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार देर सायं को घर-घर तिरंगा बांटने की मुहिम चलाई गई। इस अवसर पर कुलपति के ओएसडी पवन रोहिल्ला ने कहा कि भारत आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा है। स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए सरकार हर घर तिरंगा कैंपेन चला रही है। कुंटिया प्रधान रामकुमार गुर्जर ने कहा कि हमें हर घर तिरंगा कार्यक्रम को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में भव्य तरीके से मनाना है। इस मौके पर कर्ण सिंह ग्रुप के चेयरमैन भूषण, डॉ. दीपक शर्मा, कुंटिया महासचिव अनिल लोहट, सहसचिव रूपेश खन्ना, राजकमार ढींगरा, संत कुमार सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।