ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कुलदीप बिश्नोई हरियाणा भर में निकलेंगे पुराने साथियों का हालचाल जानने

20 मई को रहेंगे सिरसा, हिसार, 21 को आदमपुर, 22 को दादरी, भिवानी में
पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई। फाइल
Advertisement

चंडीगढ़, 17 मई (ट्रिन्यू)

Haryana News: भिवानी एवं हिसार से सांसद रहे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चौ. कुलदीप बिश्नोई ने हरियाणा भर में अपने पुराने साथियों का हालचाल जानने, उनके सुख-दुख में शरीक होने के कार्यक्रम शुरू किए हैं।

Advertisement

इसी कड़ी में वे 20 मई को सिरसा जिले में अपनों के यहां कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तथा संघर्ष के पुराने साथियों का हालचाल जानेंगे। इसके उपरांत वे 21 मई को आदमपुर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

20 व 21 मई को सांय हिसार आवास पर कार्यकत्र्ताओं की समस्याएं सुनेंगे। 22 मई को दादरी व भिवानी जिले में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। विदित रहे की इससे पूर्व भी वे जींद एवं फरीदाबाद जिलों में कार्यकत्र्ता साथियों का हालचाल जानने पहुंच चुके हैं।

Advertisement