कुरुक्षेत्र, 18 अक्तूबर (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कुटा) का चुनाव 16 नवम्बर को होगा। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कुटा) कार्यकारिणी की एक बैठक प्रधान डॉ. परमेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। डॉ. परमेश कुमार ने बताया कि सोमवार को हुई परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से चुनाव 16 नवम्बर को करवाने का प्रस्ताव पास कर दिया है। डॉ. परमेश कुमार ने बताया कि इसके लिए 8 नवम्बर को नामांकन पत्र भरे जाएंगे। सदस्यों की सूची 30 अक्तूबर को प्रदर्शित की जाएगी। इसके आपत्ति के लिए 2 नवम्बर की तिथि निर्धारित की गई है तथा सदस्यों की अंतिम सूची 3 नवम्बर को प्रदर्शित की जाएगी।
नोमिनेशन के लिए जांच 8 नवम्बर को तथा नोमिनेशन वापिस लेने के लिए 9 नवम्बर तिथि निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों की अंतिम सूची 9 नवम्बर को जारी होगी। दोपहर बाद चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी। 17 नवंबर को नयी कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।