कुरुक्षेत्र, 16 दिसंबर (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की पुरुष वॉलीबाल टीम ने एक बार फिर इतिहास रचा है। बृहस्पतिवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ को 25-20, 25-18, 25-20 से हराकर नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल पुरुष चैंपियनशिप पर 18वीं बार कब्जा जमाया है। कुवि के खेल विभाग द्वारा 12-16 दिसम्बर तक आयोजित नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी वालीबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में देश के श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक है। कुवि के खेल विभाग के कार्यवाहक निदेशक राजेश सोबती ने बताया कि 23वीं ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबाल (पुरुष) प्रतियोगिता केआईआईटी यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर द्वारा 4 से 7 जनवरी तक करवाया जाएगा। कुवि ने इसके लिए क्वालीफाई किया है। उन्होंने बताया कि अन्तिम दिन दो लीग मैच खेले गए। पहले मैच में जीएनडीयू अमृतसर ने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला को हराया जबकि दूसरे मैच में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ को हराया।