यमुनानगर (हप्र)
होली मदर पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर नन्हे-मुन्ने विद्यार्थी राधा-कृष्ण की रंग बिंरगी पोशाकों में अति मनमोहक लग रहे थे। इस अवसर पर छोटे-छोटे राधा-कृष्ण बने हुए बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिका कश्यप ने इस पर्व का महत्व बताते हुए सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी और कहा कि नन्हें मुन्ने बच्चों में ईश्वर वास करते हैं। हमें भगवान श्री कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेकर कर्म प्रधान बनना चाहिए और सत्य का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल के प्रबन्धक जीएस शर्मा ने सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपनी भारतीय संस्कृति पर गर्व करना चाहिए।