फरीदाबाद, 18 दिसंबर (हप्र)
बीती रात सम्पन्न फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में भारत भूषण चंदीला को हरा कर केपी तेवतिया प्रधान चुने गए हैं। अन्य पदों में संदीप पाराशर महासचिव, तरुण भारद्वाज वरिष्ठ उपप्रधान, दीपू सिंह रावत उपप्रधान चुने गए। अतिरिक्त सचिव पद पर मनवीर तंवर विजयी रहे। संयुक्त सचिव पद आशीष अरोड़ा ने जीता, वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य का पद कुलदीप जोशी ने जीता।
कोषाध्यक्ष के पद पर नीरज चुने गए और पुस्तकालय सदस्य का पद पर चंदन रावत विजयी रहे। फरीदाबाद बार एसोसिएशन के 2922 सदस्य हैं। इनमें से 2093 वकीलों ने मतदान किया।