अम्बाला, 2 मई (निस)
सनातन धर्म काॅलेज में आज सिविल अस्पताल, अम्बाला छावनी के डाक्टरों की टीम ने 18 से 44 साल तक के नागरिकों को कोविड प्रतिरोधी टीकाकरण अभियान चलाया गया। काॅलेज प्राचार्य डाॅ राजेन्द्र सिंह ने कहा कि इस महामारी से युवा वर्ग को बचाने के लिए सरकार के साथ मिलकर उपका काॅलेज सदा सहयोग देता रहता है और आगे भी देता रहेगा। इसी को देखते हुए काॅलेज में टीकाकरण कैंप लगाया गया। काॅलेज के जनसंपर्क अधिकारी डाॅ नवीन गुलाटी ने बताया कि इससे पहले 8 अप्रैल को काॅलेज में 45 साल व उससे अधिक आयु के नागरिको के लिए टीकाकरण का कैंप लगाया गया था जिसमें लगभग 370 लोगों ने टीका लगवाया। टीकाकरण अभियान सिविल अस्पताल की डीआईओ डाॅ बेला की देखरेख में डाॅ योगिता शर्मा व टीम के सदस्यों एएनएम रीटा, सपना, सुनैना एवं सुशील द्वारा काॅलेज में 18 साल से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को टीकाकरण की पहली डोज दी जा रही है।