अम्बाला शहर, 20 नवंबर (हप्र)
आज सुबह कोर्ट परिसर के चेंबर नंबर 63 में घुस कर कुछ हमलावरों ने एडवोकेट शैलेंद्र मोहन पर चाकुओं से हमला बोल दिया और एक चाकू उनके पेट में घोंप दिया। हमलावरों की संख्या 3 बताई जा रही है और हमले का कारण जमीनी विवाद के चलते पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। घटना के विरोध में जिला बार ने आज वर्क सस्पेंड कर दिया। घायल वकील को उपचार के लिए शहर के सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में दाखिल करवाया गया है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार हैं। शैलेंद्र मोहन आज सुबह करीब पौने 9 बजे अपने चेंबर में पहुंचे थे जहां पहले से 3 नकाबपोश चेंबरों के पास घूम रहे थे। शैलेंद्र के चेंबर में घुसने के साथ ही एक-एक करके हमलावर भी चेंबर में घुस गए और वकील पर चाकुओं से हमला बोल दिया। इस दौरान वकील ने भी अपने बचाव का पूरा प्रयास किया लेकिन हमलावरों ने वकील के पेट, छाती व गर्दन के पास कई वार किये जबकि एक चाकू पेट में ही घोंप कर छोड़ दिया। वकील द्वारा शोर मचाने के बाद आरोपी फरार हो गये ।
घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसएचओ राम कुमार, चौकी नंबर 5 इंचार्र्ज सुलतान सिंह पुलिस टीम ने कोर्ट परिसर में जाकर मौके का मुआयना किया। हमलावरों की कुछ फुटेज कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस को दिए बयान में घायल वकील ने हमले के पीछे राजू नामक पड़ोसी और उसके साथियों को जिम्मेवार बताया है। इसी पड़ोसी के साथ वकील का जगह को लेकर विवाद बताया जा रहा है।