अम्बाला (नस) :
आदेश मेडिकल कॉलेज व अस्पताल मोहड़ी में कूल्ड रेडियोफ्रिक्वेंसी एब्लेशन थेरेपी से राजिन्द्र कौर के घुटनों का इलाज किया गया है। इस विधि से बिना आप्रेशन के ही 65 वर्षीय महिला को घुटनों के दर्द से राहत मिली है। अस्पताल में बातचीत में राजिन्द्र कौर निवासी गांव रायवाली अंबाला ने बताया कि उसने करीब 15 दिन पहले यह थेरेपी करवाई थी जिससे उसे घुटनों के दर्द से राहत मिल गई है। बातचीत में डा. अखिल भल्ला ने बताया कि कूल्ड रेडियोफ्रिक्वेंसी एब्लेशन थेरेपी से क्रोनिक पेन जैसे कि घुटनों के दर्द, कमर दर्द, हिप, फ्रोजन शोल्डर और उसके फ्रेक्चर, कैंसर दर्द, सर्वाइकल पेन, ट्राईजेमाइनल न्यूरेल्जियम आदि का उपचार किया जा सकता है। डा. अखिल भल्ला ने कहा कि आदेश अस्पताल में मिपसी पेन मेडिसन सुविधा शुरू कर दी है।