बाबैन, 6 सितंबर (निस)
स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा हलका लाडवा में जनता की 4 रसोई व एक रसोई शाहाबाद में खोली हुई है, इन रसोइयों के माध्यम से लोगों को मात्र 5 रुपये में पेटभर घर जैसा अच्छा खाना दिया जा रहा है।
संदीप गर्ग ने कहा है कि यदि हलका लाडवा की जनता ने उन्हें विधायक बनाया तो वे जिला कुरुक्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में इसी तर्ज पर रसोइयां खोलकर हर व्यक्ति को 5 रुपये में पेट भर भोजन देंगे ताकि कोई भी गरीब व्यक्ति भूखे पेट न रहे। संदीप गर्ग ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मांग करते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान की तर्ज पर हरियाणा में भी रसोइयां खोलकर गरीब लोगों को मात्र 5 रुपए में पेट भर भोजन देना चाहिए। जो थाली मध्य प्रदेश में दस रुपए की मिलती थी, मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने अब उसका रेट पांच रुपये कर दिया है।
संंदीप गर्ग गांव बुहावी में लोगों के समक्ष बोल रहे थे। जनता की रसोइयों पर सेवा करने वाले सेवादारों ने बताया कि अब समाजसेवी संदीप गर्ग की ओर से कुरुक्षेत्र जिले में पांच रसोइयां चलाई जा रही हैं। गांव बुहावी में युवा समाज कल्याण समिति द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसे समाजसेवी संदीप गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। समिति के प्रधान विकास शर्मा की ओर से समाजसेवी संदीप गर्ग को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।