ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कृषि क्षेत्र में नई तकनीकों को बढ़ावा देने का प्रयास है किसान मेला : नवीन जिंदल

सांसद ने मेले का पोस्टर किया लॉन्च
कैथल में किसान मेले का पोस्टर लॉन्च करते सांसद नवीन जिंदल।  -हप्र
Advertisement

कैथल, 4 मई (हप्र)

कृषि क्षेत्र में नई तकनीकों को बढ़ावा देने और किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से 9 से 11 मई तक आयोजित होने वाले किसान मेले का पोस्टर सांसद नवीन जिंदल ने लाॅन्च किया। भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी, पूंडरी से विधायक सतपाल जांबा, कैथल डीसी प्रीति सिंह और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। किसान मेले के पोस्टर विमोचन पर सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि यह किसान मेला न केवल किसानों के लिए एक ज्ञानवर्धक मंच बनेगा, बल्कि कृषि क्षेत्र में तकनीकी नवाचारों को समझने और अपनाने का अवसर प्रदान भी करेगा। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों व विशेषकर किसानों से अपील की कि वे इस मेले में बढ़चढ़कर भाग लें और इसका भरपूर लाभ उठाएं। सांसद ने कहा कि मेले में आधुनिक कृषि उपकरण, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, सिंचाई की उन्नत विधियां और फसल की गुणवत्ता बढ़ाने वाले तरीकों को प्रदर्शित किया जाएगा ताकि किसान वैज्ञानिक तरीके से खेती कर अपनी आय को तीन गुना से भी ज्यादा बढ़ा सकें। जिंदल के मीडिया सलाहकार डॉ. राज कुमार ने बताया कि नवीन जिंदल किसानों की भलाई के लिए लगातार प्रयासरत हैं। नवीन अवसर कुशल समृद्ध एवं नया भारत थीम से आयोजित इस किसान मेले में किसानों को मौजूदा नई-नई तकनीकों के बारे में विस्तृत रूप से बताया जाएगा।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news