मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किरण चौधरी स्वार्थ के चलते भाजपा में गईं : अजीत फोगाट

चरखी दादरी, 17 जुलाई (हप्र) विधायक किरण चौधरी के खासमखास कांग्रेस नेता व पूर्व चेयरमैन अजीत फोगाट ने किरण चौधरी के भाजपा में जाने पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि उनके खास बेगाने नहीं हुए बल्कि कांग्रेस पार्टी का झंडा...
चरखी दादरी के गांव इमलोटा में बुधवार को कांग्रेस नेता अजीत फोगाट पदयात्रा निकालते हुए। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 17 जुलाई (हप्र)

विधायक किरण चौधरी के खासमखास कांग्रेस नेता व पूर्व चेयरमैन अजीत फोगाट ने किरण चौधरी के भाजपा में जाने पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि उनके खास बेगाने नहीं हुए बल्कि कांग्रेस पार्टी का झंडा बुलंद करेंगे। किरण चौधरी अपने स्वार्थ को लेकर भाजपा में चली गईं, जबकि उनके साथ संघर्ष करने वाले कांग्रेसी न गये और न ही जाएंगे। इलाके में जनहित की आवाज उठाने के लिए पदयात्रा शुरू की गई है।

Advertisement

कांग्रेस नेता अजीत फोगाट ने बुधवार को कार्यकर्ताओं के साथ गांव इमलोटा में पदयात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि गांव-गांव पैदल पहुंचकर पार्टी की नीतियों बारे अवगत करवाया जाएगा। पदयात्रा के शुभारंभ पर कांग्रेस नेता ने कहा कि किरण चौधरी के साथ रहे कांग्रेसी अब पार्टी के लिए संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि पदयात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा व सांसद कुमारी सैलजा भी शामिल होंगे। अजीत फोगाट ने कहा कि पिछले 20 साल तक कांग्रेस पार्टी के लिए संघर्ष किया है, इसी बूते व पार्टी में टिकट की दावेदारी भी कर रहे हैं। इस अवसर पर हैप्पी अटेला, प्रमोद डोहकी, बिंद्र रानीला सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments