नूंह/मेवात (निस) :
नूंह सदर थाना क्षेत्र के गांव घासेड़ा से एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। गांव घासेड़ा निवासी युसुफ ने बताया कि उसकी 21 वर्षीय पुत्री को गांव का एक युवक उससे शादी करने के इरादे से उसका अपहरण करके ले गया। पुलिस ने युवक सहित 3 अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर आगे छानबीन शुृरू कर दी। इस मामलें के आरोपी फरार हैं।