युवक का अपहरण किया, खेतों में ले जाकर पीटकर मार डाला
पलवल, 15 जुलाई (हप्र) युवक का अपहरण कर खेतों में ले जाकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या का करण प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले में 6 नामजद सहित 12 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम...
पलवल, 15 जुलाई (हप्र)
युवक का अपहरण कर खेतों में ले जाकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या का करण प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले में 6 नामजद सहित 12 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया। धतीर गांव निवासी अर्जुन ने गदपुरी थाना पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि उसका सबसे बड़ा भाई निखिल को 2 गाडियों व एक बाइक पर आए किशोरपुर व धतीर गांव के 10-12 युवक अपहरण कर ले गए। उसके भाई को किशोरपुर के जंगल में ले जाकर लाठी, डंडों से बुरी तरह से मारपीट कर खेतों में फेंककर फरार हो गए। जब वह और उसके साथ मंढनाका गांव निवासी विवेक व देवेंद्र मौके पर पहुंचे तो वहां पर निखिल लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। वे उसको नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

