जगाधरी, 3 अप्रैल (निस)
शनिवार को जगाधरी के अमर विहार में खुशी उन्नति केंद्र संस्था की बैठक हुई। संस्था की महिला विंग की प्रदेशाध्यक्षा हरवींद्र कौर ढिल्लों ने कहा कि उनका उद्देश्य अवसरों से वंचित रहने वाले बच्चों की मदद कर इनकी प्रतिभा को निखारना है। ऐसे बच्चों को खेलों में आगे बढ़ने के लिए संस्था मदद देगी। उन्होंने बताया कि बॉक्सिंग की अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी रही दीक्षा सेठी को हरियाणा खेल प्रमुख बनाया गया। वहीं, रजनी सोनी को संस्था के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। दिवनूर कौर को संस्था की विद्यार्थी प्रकोष्ठ का कैप्टन बनाया गया है।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक गौरव चौधरी ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक में संस्था की प्रदेश महासचिव रूपिंदर कौर, उमा पराशर, सारिका मित्तल, मानसी शर्मा, वंशीखा, राहुल कुमार, गुरकीरत आदि भी उपस्थित रहे ।