यमुनानगर/जगाधरी, 29 अगस्त (हप्र/निस)
केंद्रीय सूचना और प्रसारण, युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने यमुनानगर के गांव चाहड़ो में बनी कर्णम मल्लेश्वरी भारोत्तोलन पावर लिफ्टिंग एवं उच्च प्रदर्शन कोचिंग संस्थान अकादमी का उद्घाटन किया।
अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब से नरेंद्र मोदी की सरकार आई है खिलाडिय़ों के लिए कोई सुविधाओं की कमी नहीं है। खेलों का बजट भी केंद्र सरकार ने 864 करोड़ से बढक़र 3000 करोड़ रुपए कर दिया है।
केंद्रीय खेल मंत्री ने पूरे देश की ओर से वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर नीरज चौपड़ा व अन्य खिलाड़ियों को बधाई दी।
अनुराग ठाकुर ने कहा देशभर में खेलो इंडिया की 1000 एकेडमी खोली जाएंगी और पूर्व खिलाडिय़ों को कोच नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने 12 साल की खेलों के प्रति योजना बना ली है, 2036 तक भारत विश्व का सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल लाने वाला देश बन जाएगा।
अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि कर्णम मल्लेश्वरी से सभी खिलाडिय़ों को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने सुविधाओं के अभाव में देश को मेडल लाकर दिया और आज उन्होंने खिलाडिय़ों के लिए आधुनिक उपकरण अपनी अकादमी में लगाए हैं, निश्चित तौर से इनका उपयोग कर खिलाड़ी देश के लिए मेडल लेकर अपना व परिवार का नाम रोशन करेंगे।