ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हरियाणा में फिर बनेगी खट्टर सरकार : करतार सिंह भड़ाना

विनोद लाहोट/निस समालखा,1 जनवरी 2024 में मोदी सरकार अबकी बार 400 पार, हरियाणा में भी तीसरी बार बनेगी खट्टर सरकार। यह घोषणा किसी भाजपा नेता ने नहीं बल्कि हरियाणा के पूर्व केबिनेट मंत्री एवं बसपा नेता करतार सिंह भड़ाना ने...
समालखा में पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना व भाजपा जिलाध्यक्षा अर्चना गुप्ता लक्की ड्रा विजेता को सम्मानित करते हुए। -निस
Advertisement

विनोद लाहोट/निस

समालखा,1 जनवरी

Advertisement

2024 में मोदी सरकार अबकी बार 400 पार, हरियाणा में भी तीसरी बार बनेगी खट्टर सरकार। यह घोषणा किसी भाजपा नेता ने नहीं बल्कि हरियाणा के पूर्व केबिनेट मंत्री एवं बसपा नेता करतार सिंह भड़ाना ने की है। भड़ाना सोमवार को समालखा स्थित अपने आवास पर एसएन फिलिंग स्टेशन की पैट्रोल व डीजल भरवाओ प्रतियोगिता का लक्की ड्रा समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। भड़ाना यहीं नहीं रुके उन्होंने पीएम मोदी की तुलना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ करते हुए कहा कि 2024 में 400 पार के आंकड़े के साथ केन्द्र में सरकार बनाने के बाद 2025 में ऐसे काम करेंगे कि देश की जनता मोदी को दूसरा गांधी कहने लगेगी। समालखा विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे करतार सिंह भड़ाना ने क्षेत्र वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज समालखा से चुनाव लड़ने की तैयारियां कर रहे नेताओं की नींद उड़ गई होगी कि करतार फिर आ लिया। लेकिन मैं जुबां का धनी हूं। मेरे पास एक ही दौलत है और वह है मेरी जुबान। भड़ाना ने कहा कि उन्होंने अपने 17 सूत्री कार्यक्रम की पुन्हाना में रैली के दौरान प्रदेश वासियों को वादा किया था कि वह जब तक जिंदा हैं, हरियाणा में चुनाव नहीं लड़ेंगे।

Advertisement