चंडीगढ़, 7 सितंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने हरियाणा के प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी राज्य मंत्री संदीप सिंह प्रकरण पर हरियाणा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि सरकार को सीआईडी के माध्यम से महिला कोच की रेकी करवाने की बजाय संदीप सिंह को बर्खास्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने सभी जिम्मेदारियों से बचते हुए विधानसभा में यौन उत्पीड़न के आरोपी संदीप सिंह को बचाने का बयान दे चुके हैं।
मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद सार्वजनिक हुई चार्जशीट ने इस केस की सच्चाई को बयान कर दिया है। प्रदेश सरकार ने जब इंसाफ नहीं दिया तो मजबूर होकर पीड़ित महिला को मीडिया के माध्यम से अपने साथ हुआ घटनाक्रम जनता को बताना पड़ा। अब भी सीआईडी के कर्मचारी महिला की रेकी कर रहे हैं।
दूसरी तरफ इस मामले का आरोपी खुलेआम पुलिस की सुरक्षा में घूम रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में पीड़िता अपनी जान बचाती घूम रही है और आरोपी मंत्री सत्ता का लाभ ले रहे।